सिंपल व शानदार लुक पाने के लिए पहने इस तरह पजामी सूट
नमस्कार दोस्तो। आपका स्नेहा की बात में हार्दिक स्वागत है। मैं हुं आपकी दोस्त स्नेहा और आज मैं आपके लिए लेकर आई हुं एक बार फिर से महिलाओं व लड़कियों के लिए बेहद खूबसूरत पजामी सूट जो आपको देगा फैशनेबल लुक
आपके लिए पेश है बेहद ही खूबसूरत पजामी सूट
- 1.ये आकर्षक लुक वाली डिज़ाइनर सूट जिसकी पिंक कलर की पजामी की कमीज जो फुल बाजू की है ,इस कमीज का गले का डिज़ाइन व बोर्डर पर सुन्दर लेस लगी हुई हैं।इस सूट को पहनकर आप खूबसूरत लुक पा सकती हो।
- 2.ये फुल बाजू का आॅरेंज कलर का सूट जिसके गले बाजू व झोली की बोर्डर पर पजामी के कपड़े की पट्टी लगी हुई हैं साथ ही ग्रीन कलर की प्रिंटेड पजामी व दुपट्टा बहुत ही आकर्षक लुक दे रहा हैं।
- 3.फुल बाजू का यह मरून कलर का खूबसूरत सूट जिसके गले का डिज़ाइन बहुत आकर्षक लुक लिए हुए है ,इसकी कलरफुल पजामी व दुपट्टे के साथ इस सूट को पहनकर आप फैशनेबल व स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।




Comments
Post a Comment